You are currently viewing Bank ATM Franchise Kaise Lein?

Bank ATM Franchise Kaise Lein?

दोस्तों  हम सब ने नोटबंदी देखी है और हम से बेहतर कोई नहीं जानता कि एटीएम मशीन की हमारी जिंदगी में क्या  अहमियत है जी हां एटीएम मशीन जिसने हमारी जिंदगी काफी आसान कर दी है अब हमें अपने पैसे निकालने के लिए घंटों बैंकों की लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ती हम आसानी से छुट्टी वाले दिन भी किसी भी समय एटीएम का इस्तेमाल कर अपने खाते से पैसे निकाल सकते हैं दोस्तों भारत में प्रति लाख आबादी पर महज 28 एटीएम हैं जबकि वैश्विक औसत 50 एटीएम का है. बैंकिंग क्षेत्र के जानकारों का कहना हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था और बैंकिंग के लिहाज से ATM बहुत ही महत्वपूर्ण साधन और सुविधा है. ग्रामीण इलाकों में इसकी पहुंच अभी भी उस तरह नहीं है. ऐसे में यह एक सक्सेसफुल बिजनेस मॉडल भी है. दोस्तों क्या आप जानते हैं आपके आसपास जो एटीएम मशीन लगी होती हैं यह मशीन बैंकों द्वारा नहीं लगाई जाती बल्कि यह मशीन थर्ड पार्टी वेंडर्स लगाती हैं इसे व्हाइट लेबल एटीएम भी कहते हैं और यह एक बेहतरीन बिजनेस अपॉर्चुनिटी भी है अगर आपके पास मात्र 60 से 80 स्क्वायर फुट जगह है और अगर नहीं है फिर आप इस बिजनेस को करना चाहते हैं तो आप किराए पर भी एक छोटा सा कमर्शियल स्पेस ले सकते हैं और SBI एटीएम मशीन लगाकर हर महीने हजारों रुपए कमा सकते हैं तो हम आपको ATM मशीन फ्रेंचाइजी से जुड़ी सारी  जानकारी देने जा रहे हैं कि आप किस तरीके से टाटा इंडिकैश की एटीएम फ्रेंचाइजी लेकर  इस बिजनेस को आसानी से शुरू कर सकते हैं 

TATA Indicash ATM company kya hai?

Tata Indicash का पहला ATM 27june2013  को महाराष्ट्र के ठाणे disst  के छोटे से गाँव में चन्द्रपाड़ा में लगाया गया  यह company टाटा कम्युनिकेशन पेमेंट सॉल्यूशन लिमिटेड(TPCL) द्वारा  मैनेज और ऑपरेट कि जाती  है यह टाटा कम्युनिकेशन लिमिटेड की wholly owned सब्सिडियरी कंपनी यानि इसका  जो  मालिकाना  हक़  है  वो  tata communication limited के  पास  है   और  यह देश की सबसे बड़ी White Label ATM प्रोवाइड करवाती है  
Tata Indicash के ATM  नेटवर्क की बात करें तो आज 8000  से ज्यादा एटीएम के साथ हमारे देश के 21  राज्यों के 5000  शहरों तक इसका नेटवर्क फैल  चूका है

TATA indicash के  साथ  business करके  आपको  क्या  benefits होने  जा  रहे  है?

  • Independent Business ( Entrepreneurial opportunity)
  • Association with TATA Brand
  • Minimal Investment
  • High Returns On Investment  with refundable security
  • Flexible Business Model
  • Complete Ownership to drive ATM uptime
  • Dedicated Backend Training &Technical support team by TCPSL

Eligibility & Requirement ?

  • Indian Citizen
  • Area for ATM should be in between 60 sqft to 80 sqft
  • Lock In Period 1 Year (Penalty Rs.1 Lac)
  • Distance between two ATM should be 100 meter
  • Space should be on ground floor with good visibility
  • Parking Space
  • 24 hrs power supply
  • Premise ceiling should be made up of concrete
  • NOC from society or Authority to install V SAT

Documentation Required?

  • Personal Identification Document (Aadhar Card/Driving license/Voter Id /Passbook  etc.)
  • Financial Proof (Pan Card, Bank Account Details Etc.)
  • Document Of Owned Premise ( Registry/Lease agreement/Conveyance deed /Electricity Bill/Landline Phone)
  • Document of Rented Premise ( Rental Agreement)
  • GST Number
  • Photograph,Email ID, Phone Number Etc.

INVESTMENT REQUIRED?

  • Investment for 60 sqft to 80 sqft premise to Run ATM
  • Security deposit :- Rs. 2 Lacs (refundable)
  • ATM Daily Running Operational Cost :- Rs.3 Lacs
  • Investment for Interior Setup , Glass Work (20,000) , Electrical Fittings(5,000) AC(40,000),CCTV(5,000), Inverter Battery (30,000), Fire Safety (3000)– Rs. 1.03 Lacs Approx.
  • Manpower :- 1 Security Guard & House Keeping
  • Paying Monthly Electricity  Bill

EARNING ANALYSIS ? ATM se kitni kamai hoti hai?

Leave a Reply